ताजा खबरें >- :
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने शीतकालीन विधानसभा सत्र की कार्रवाई में वर्चुअल प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शीतकालीन विधानसभा सत्र की कार्रवाई में वर्चुअल प्रतिभाग किया

मा० मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने शीतकालीन विधानसभा सत्र की कार्रवाई में वर्चुअल प्रतिभाग किया। मा० मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह जीना जी, पूर्व विधायक श्री के सी पुनेठा जी, श्री सुन्दरलाल मंद्रवाल जी, श्री अनुसूया प्रसाद मैखुरी जी और श्री तेजपाल सिंह पंवार जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मा०मुख्यमंत्री जी ने स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना जी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि जीना जी युवा, कर्मठ और ऊर्जावान विधायक थे। अभिवादन करने का उनका अपना तरीका था। उनके असमय जाने से हम सभी अत्यंत दुखी हैं।

मा० मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री के सी पुनेठा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि  वे बहुत जुझारू व सहनशील व्यक्तित्व के थे।

पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय अनुसूया प्रसाद मैखुरी जी का स्मरण करते हुए मा० मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वे अत्यंत विनम्र और सज्जन थे। मा० मुख्यमंत्री जी ने बताया कि वर्ष 2002-03 में एक आंदोलन के दौरान उन्हें गम्भीर चोट लगी तो मैखुरी जी ने उनका हाथ पकड़ कर अस्पताल जाने को कहा।

पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री सुन्दरलाल मंद्रवाल जी विनम्रता और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व थे। वे सच्चे मायनों में गांधीवादी थे। उनमें कोई अहम नजर नहीं आता था।

मा० मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री तेजपाल सिंह पंवार जी सीधी और सपाट बात करते थे। उन्होंने कभी असत्य का सहारा नहीं लिया।

Related Posts