Related Posts
Uttarakhand online news
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कडेनार स्थित आईटीबीपी कैम्प में एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें छह जवानों की मौत हो गई. फायरिंग करने वाले जवान की भी मौत हो गई. बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि जांच के बाद ही इसके पीछे की वजह पता लग पाएगी. मौके के लिए नारायणपुर एसपी रवाना हो गए हैं.
ये जवान आइटीबीपी की 45 बटालियन के हैं. इसमें तीन जवान जख्मी भी हो गए हैं. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जवानों के शव और घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
इसमें तीन जवान जख्मी भी हो गए हैं. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जवानों के शव और घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है.