ताजा खबरें >- :
नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा कैबिनेट के चारधाम यात्रा शुरू करने के निर्णय पर रोक;  प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में देगी दस्तक

नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा कैबिनेट के चारधाम यात्रा शुरू करने के निर्णय पर रोक; प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में देगी दस्तक

नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा कैबिनेट के चारधाम यात्रा शुरू करने के निर्णय पर रोक लगाने के मामले में प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए हाईकोर्ट का लिखित निर्णय उपलब्ध होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके अध्ययन के बाद सरकार आगे कदम बढ़ाएगी।कैबिनेट ने कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया था। यह यात्रा उन तीन जिलों के स्थानीय निवासियों के लिए शुरू की जा रही थी, जहां चारधाम स्थित हैं। चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर कोर्ट ने सरकार से यात्रा शुरू करने को लेकर कार्ययोजना की जानकारी मांगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) तैयार कर कोर्ट में प्रस्तुत की। हाईकोर्ट ने इसे अस्वीकार करते हुए चारधाम यात्रा शुरू करने के कैबिनेट के निर्णय पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट के इस निर्णय पर कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सभी व्यवस्था पूर्ण करने के बाद ही तीन जिलों के लिए चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए एसओपी भी बनाई गई। इसमें चारों धामों के लिए प्रतिदिन 750 यात्रियों को ही दर्शन की अनुमति देने की व्यवस्था की गई।

यात्रियों का आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट के साथ ही पंजीकरण भी अनिवार्य किया गया। प्रत्येक धाम के लिए नोडल अधिकारी तैनात करने की भी व्यवस्था की गई। इसके बाद ही यात्रा शुरू की जा रही थी। अब हाईकोर्ट के निर्णय का अध्ययन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सरकार सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी।उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर सोमवार को उच्च न्यायालय नैनीताल की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के लिए कांग्रेस पार्टी ने राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार चाहती ही नहीं थी कि इस बार चारधाम यात्रा चले। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता में कहा कि राज्य सरकार उच्च न्यायालय की चिंताओं का निराकरण नहीं कर पाई जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट लगातार सरकार से चारधाम यात्रा की तैयारियों के बारे में जवाब मांग रही थी, लेकिन राज्य सरकार चार धाम यात्रा की पुख्ता इंतजाम के बारे में कोर्ट को संतुष्ट नहीं कर पाई।

Related Posts