ताजा खबरें >- :
चारधाम यात्रा 2019: 24 घंटे केदारनाथ धाम में बिजली आपूर्ति के लिए बनेगा ‘स्विच रूम’

चारधाम यात्रा 2019: 24 घंटे केदारनाथ धाम में बिजली आपूर्ति के लिए बनेगा ‘स्विच रूम’

केदारनाथ धाम में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए यूपीसीएल की ओर से स्विच रूम बनाने के साथ ही स्टोर का निर्माण किया जाएगा। प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों, अभियंताओं के साथ केदारनाथ का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर अभियंताओं ने प्रबंध निदेशक मिश्रा को अवगत कराया कि केदारनाथ धाम में स्विच रूम बनाने के साथ ही स्टोर बनाए जाने की जरूरत है। स्विच रूम बनाने को लेकर जमीन का संकट खड़ा हो गया है। आखिरकार प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल से वार्ता की। सहमति बनी कि जीएमवीएन स्विच रूम के लिए जमीन देखे।

प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने बताया कि केदारनाथ धाम में स्टोर नहीं होने की वजह से उपकरणों के साथ ही ट्रांसफार्मर व तारों को रखने में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में केदारनाथ धाम में एक स्टोर बनाया जाना जरूरी है। प्रबंध निदेशक ने गुप्तकाशी स्थित यूपीसीएल के पावर सब स्टेशन का भी जायजा लिया, जहां से केदारनाथ धाम को बिजली आपूर्ति की जाती है।

इसके अलावा प्रबंध निदेशक ने बद्रीनाथ धाम में होने वाली बिजली आपूर्ति का भी जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को हिदायत दी कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा के दौरान चारों धामों में बिजली की किल्लत न हो। तकनीकी कारणों के चलते बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में तत्काल मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की जाए। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर व तारों की व्यवस्था पहले ही कर ली जाए।

Related Posts