एसडीआरएफ की ओर से आफलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। एसडीआरएफ प्रभारी उपनिरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि चार धाम दर्शन के लिए 2100 और एक धाम बदरीनाथ दर्शन के लिए 300 व्यक्तियों को स्लाट के आधार पर पंजीकरण उपलब्ध कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सुबह के वक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। जिसमें महिला उपनिरीक्षक, महिला कांस्टेबल अलग से तैनात किए गए हैं।
उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के मुताबिक नगर निगम की ओर से पंजीकरण काउंटर के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी गई है। धूप से बचाने के लिए श्रद्धालुओं के ऊपर अतिरिक्त टेंट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शासन स्तर पर केदारनाथ धाम को छोड़कर तीन धाम के लिए स्लाट में वृद्धि की जा सकती है।प्रशासन की ओर से जिन श्रद्धालुओं का आनलाइन पंजीकरण में 10 जून तक का स्लाट उपलब्ध है उन्हें यात्रा पर भेजा जा रहा है। संयुक्त रोटेशन और परिवहन निगम की ओर से बसों की व्यवस्था की गई है। सामाजिक संगठनों के सहयोग से बस स्टैंड कंपाउंड में श्रद्धालुओं को दोपहर और शाम मुफ्त भोजन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही इन्हें नियमित रूप से पानी भी वितरित किया जा रहा है।