Uttarakhand online news
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में जनगणना के कार्य के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त विवेक जोशी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।प्रदेश में जनगणना 2021 का पहला चरण एक मई से शुरू हो जाएगा। इसमें मकान सूचीकरण, मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के कार्य होंगे। गणना के लिए 30 हजार कर्मी और छह हजार सुपरवाइजर लगाए जाएंगे।
जनगणना निदेशक उत्तराखंड विम्मी सचदेवा रामन ने विस्तृत कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य सचिव ने शिक्षा निदेशक को इस कार्य के लिए आवश्यक कार्मिकों की तैनाती समय पर करने के निर्देश दिए। अप्रैल माह में जनगणना में तैनात कार्मिकों की ट्रेनिंग होगी।जनगणना निदेशक ने बताया कि जनगणना के दौरान जनगणना कार्य के प्रबंधन एवं निगरानी के लिए सीएमएमएस पोर्टल विकसित किया गय%