ताजा खबरें >- :
सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट : हंसिका और करिश्मा ने किया टाॅप

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट : हंसिका और करिश्मा ने किया टाॅप

सीबीएसई रिजल्टः हंसिका और करिश्मा ने टॉप किया है दोनो को 500 में से 499
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन स्टूडेंट्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सभी जोन के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं।

देश में कुल 83.4ः छात्र पास हुए हैं तिरुवअनंतपुरम में सबसे ज्यादा 98.2ः छात्र पास हुए हैं।

इसके बाद चेन्नई 92.93ः और दिल्ली में 91.87ः छात्र पास हुए हैं। वहीं विदेशों में 95.43ः छात्र पास हुए हैं।

इस बार हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है दोनो को 500 में से 499 अंक मिले हैं। केन्द्रीय विद्यालय के में 98.54ः छात्र पास हुए हैं वहीं तिब्बत स्कूल के 96ः छात्र पास हुए हैं।

Related Posts