ताजा खबरें >- :
सीबीएसई दून रीजन में स्टैंडर्ड मैथ्स वाले ज्यादा, बेसिक मैथ्स वाले कम

सीबीएसई दून रीजन में स्टैंडर्ड मैथ्स वाले ज्यादा, बेसिक मैथ्स वाले कम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार मुश्किल और आसान मैथ्स के पेपर का विकल्प दिया। इनमें से मुश्किल पेपर की राह चुनने वालों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है। बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं।

सीबीएसई दून रीजन के तहत पूरे उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, रामपुर, संभल, बदायूं, सहारनपुर, जेपी नगर, मुरादाबाद, बिजनौर जिले के स्कूलों के छात्र 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं। सीबीएसई ने 10वीं में इस बार मैथ्स के दो तरह के पेपर का विकल्प दिया था।

मैथ्स स्टैंडर्ड का पेपर उन छात्रों के लिए था जो कि 11वीं में मैथ्स पढ़ना चाहते हैं और मैथ्स बेसिक का प्रश्न पत्र उनके लिए था जो कि 11वीं में मैथ्स जारी रखना नहीं चाहते। सीबीएसई के इस विकल्प के तहत देहरादून रीजन से करीब 45 हजार छात्रों ने मुश्किल पेपर की राह चुनी जबकि करीब 34 हजार छात्रों ने आसान पेपर की राह चुनी है।

Related Posts