टिहरी घनसाली मोटर मार्ग पर एक मारुति कार सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गिरी। कार हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और तीन महिला घायल हैं। जानकारी के अनुसार बाताया जा रहा है कि आज सुबह गडोलिया के पास एक मारुति 800 यूए 07 एफ 1117 सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में पांच लोग सवार थे, स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 के माध्यम से घायलों को पीएचसी नंदगाव ले जाया गया। अभी कार सवारों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।