उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू के दौरान आज 14 मई से 18 मई तक हर दिन तीन घंटे राशन की दुकानें (सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें) खुलेंगी। गुरुवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इनका समय सुबह सात बजे से 10 बजे तक रहेगा। शासन द्वारा यह निर्णय खाद्यान्न वितरण को सरल बनाने के लिए लिया गया है, ताकि सभी राज्यवासियों को राशन आसानी से मिल सके।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें के बंद रहने से गरीब परिवारों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्य सचिव को सस्ते गल्ले की दुकानों के खुलने के दिन बढाने के निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके अनुसार अब कोविड कर्फ्यू दौरान राज्य की समस्त पीडीएस राशन के सस्ते गल्ले की दुकानें 14 मई से 18 मई तक प्रातः 07ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक खुली रहेंगी।राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यभर में 12 हजार से अधिक राशन की दुकानें नियमित रूप से नहीं खुल पा रही हैं। जबकि फल-सब्जी, दूध-डेरी, मीट, मछली की दुकानें हर रोज सात से दस बजे तक खुल रही हैं।