Uttarakhand online news
इस बार यानी 2019 चारधाम यात्रा के लिए किराया नहीं बढ़ेगा। प्रति यात्री किराया पूर्व की भांति यथावत रहेगा। यह निर्णय यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने लिया है। मंगलवार को संयुक्त यात्रा बस अड्डा परिसर स्थित होटल दिग्विजय में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने बैठक की। इसमें समिति के अधीन नौ परिवहन कंपनियों के पदाधिकारी शामिल हुए।
तीर्थयात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा, वाहनों के रखरखाव आदि व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। यात्रा के सफल संचालन के लिए परिवहन कंपनियों के पदाधिकारियों ने अहम सुझाव भी दिए। रोटेशन समिति के प्रशासनिक अधिकारी बृजभानू गिरी ने बताया कि समिति की नई कार्यकारिणी गठन के लिए बैठक 12 मार्च को होगी। मौके पर जीत सिंह पटवाल, प्रीतम सिंह, मनोज ध्यानी, संजय शास्त्री, कृष्णा पंत, द्वारिका प्रसाद कोठारी, भूपाल नेगी, सुधीर राय, नवीन रमोला, बलवीर सिंह रौतेला, विजयपाल धनै, चंदन पंवार, मनोहर रौतेला, मदन कोठारी मौजूद थे।
ऋषिकेश से चारधाम यात्रा किराया 2019-
एक धाम- 1330 रुपये-थ्री बाई टू 1460 रुपये-टू बाई टू साधारण 2020 रुपये-थ्रीबाई टू पुशबैक 2220 रुपये-टू बाई टू पुशबैक
दो धाम- 1810 रुपये-थ्री बाई टू 1990 रुपये-टू बाई टू साधारण 2750 रुपये-थ्रीबाई टू पुशबैक 3030 रुपये-टू बाई टू पुशबैक
तीन धाम- 2560 रुपये-थ्री बाई टू 2820 रुपये-टू बाई टू साधारण 3890 रुपये-थ्रीबाई टू पुशबैक 4280 रुपये-टू बाई टू पुशबैक
चार धाम- 3170 रुपये-थ्री बाई टू 3490 रुपये-टू बाई टू साधारण 4820 रुपये-थ्रीबाई टू पुशबैक 5300 रुपये-टू बाई टू पुशबैक