Uttarakhand online news
शुक्रवार सुबह भीमताल.हल्द्वानी मोटर मार्ग पर कई वाहनों के आपस में टकराने से हुआ बहुत बढ़ा हादसा । जानकारी के अनुसार क्वराली के पास अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
तभी बस से ट्रक कार और एक बाइक सवार टकरा गए।खैरीयत ये रही कि बस के पलटने के बाद भी बस में सवार 12 लोग सवार थे सभी सुरक्षित है। बस भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि मोड पर बस के सामने अचानक एक वाहन आ गया।
उसे बचाने के चक्कर में बस पलट गई और दूसरी तरफ से आ रहा ट्रक भी ब्रेक लगाते समय एक कार से टकरा गया। ट्रक पहाड़ी की ओर टकराया तो एक बाइकसवार भी ट्रक के नीचे आ गया। गनीमत रही कि वह छिटककर दूसरी तरफ गिर गया। सभी लोग सुरक्षित हैं। वहींए हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम भी लग गया हे। पुलिस क्रेन की मदद से जाम खुलाने में लगी है ।