Related Posts
Uttarakhand online news
गाड़ी के सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में बच्चों से भरी स्कूल बस तालाब में पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। शुक्रवार की सुबह हुए इस हादसे में ड्राइवर बस से नियंत्रण खो गया। बस में 12 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। हुआ यूं कि पायनियर चिल्ड्रन एकेडमी की बस (संख्या यूए-12-3717) ग्राम बक्सौरा से बच्चों को लेकर ग्राम टीला की तरफ जा रही थी।
तभी एक कुत्ते के सामने आने पर बस चालक जोगिंदर सिंह ने नियंत्रण खो दिया और बस तालाब में पलट गई। चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को निकाला।बस हादसे की खबर सुनकर बच्चों के परिजन घटनास्थल की ओर भागे। मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।