मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नौकरशाही को जनता के बीच और जनप्रतिनिधियों के प्रति एक्टिव मोड में देखना चाहते हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और मंडल स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 9.30 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्हें एक से दो घंटे जन सामान्य के साथ मुलाकात करनी होगी। विधायकों व मंत्रियों व सांसदों के प्रतिनिधियों से हफ्ते में एक बार मुलाकात करनी होगी।
नौकरशाही के रवैये पर जनप्रतिनिधि सवाल उठाते रहे हैं। इस बारे में सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बावजूद नौकरशाही के रुख में अपेक्षित सुधार नजर नहीं आ रहा है। जिलों में अधिकारियों की बेरुखी की कई दफा शिकायत हो चुकी है। शासन स्तर पर भी अधिकारियों के जनप्रतिनिधियों से मिलने से कन्नी काटने की शिकायतें मुख्यमंत्री तक पहुंची हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसे गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मंगलवार को सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।
Comments Off on मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वाक में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार ने भेंट की
Comments Off on विजय संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसभा के दौरान विकासनगर में मुख्यमंत्री धामी ने करीब 259 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया