ताजा खबरें >- :
देहरादून में विजिलेंस ने बिजली विभाग के जेई को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा

देहरादून में विजिलेंस ने बिजली विभाग के जेई को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा

देहरादून में विजिलेंस ने बिजली विभाग के जेई (अवर अभियंता) मुनीश कुमार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। यह रिश्वत बिजली कनेक्शन और खंभा लगाने के एवज में मांगी गई थी।विजिलेंस ने गिरफ्तारी के बाद जेई के सरकारी आवास को भी सर्च किया है। आरोपी को शनिवार को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। जेई हरिद्वार के भगवानपुर इलाके का रहने वाला बताया गया है।

विजिलेंस के एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल ने बताया कि सेलाकुई क्षेत्र के एक उपभोक्ता ने 15 जनवरी को विजिलेंस मुख्यालय आकर बताया था कि उसने घर में बिजली कनेक्शन और खंभा लगवाने के लिए विद्युत वितरण उपखंड सेलाकुई में आवेदन किया था।आरोप लगाया कि जेई मुनीश कुमार ने इसके लिए 85 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इतनी राशि देने में असमर्थता जताई, लेकिन जेई 75 हजार रुपये से कम लेने को तैयार नहीं था। गोपनीय जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद ट्रैप टीम गठित की गई।

एसपी गुंज्याल ने बताया कि जेई मुनीश कुमार ने उपभोक्ता से शुक्रवार को आफिस में रकम मंगाई थी। विजिलेंस टीम ने सुबह ही आफिस के आसपास डेरा डाल लिया। शिकायतकर्ता ने जैसे ही रिश्वत थमाई, विजिलेंस टीम ने जेई मुनीश कुमार को रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया।प्राथमिक पूछताछ के बाद जेई के सेलाकुई स्थित कमरे और सरकारी आवास की भी तलाशी ली गई, लेकिन वहां कुछ ज्यादा नहीं मिला। आरोपी जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Related Posts