Related Posts
Uttarakhand online news
विजिलेंस के एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल ने बताया कि सेलाकुई क्षेत्र के एक उपभोक्ता ने 15 जनवरी को विजिलेंस मुख्यालय आकर बताया था कि उसने घर में बिजली कनेक्शन और खंभा लगवाने के लिए विद्युत वितरण उपखंड सेलाकुई में आवेदन किया था।आरोप लगाया कि जेई मुनीश कुमार ने इसके लिए 85 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इतनी राशि देने में असमर्थता जताई, लेकिन जेई 75 हजार रुपये से कम लेने को तैयार नहीं था। गोपनीय जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद ट्रैप टीम गठित की गई।