शनिवार को सीएमओ दफ्तर में एंटीफंगल इंजेक्शन लेने पहुंचे लोग को इस बात का भी गुस्सा था कि इस मुश्किल समय में भी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं। इंजेक्शन लेने पहुंचे सिद्धार्थ ने बताया कि शुक्रवार को भी वो इंजेक्शन लेने यहां पहुंचे थे तब सीएमओ दफ्तर की ओर से उन्हें ड्रग कंट्रोलर के पास जाने को कहा गया। ड्रग कंट्रोलर दफ्तर गए तो अधिकारियों ने हाथ खड़े करते हुए कह दिया इसकी पूरी जिम्मेदारी सीएमओ दफ्तर को ही दी गई है। उन्होंने सरकार पर भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने इंजेक्शन खुद वितरित करने का निर्णय तो ले लिया, लेकिन पर्याप्त इंजेक्शन ही नहीं मंगवाए गए हैं। अब कोई व्यक्ति अपने संसाधनों पर कहीं बाहर से इंजेक्शन भी नहीं मंगवा सकता। या तो सरकार पूरी व्यवस्था बनाए या फिर आमजन को राहत देने का दिखावा न करे।