ताजा खबरें >- :
पंचायत चुनावों को लेकर भाजपाईयों ने किया मंथन

पंचायत चुनावों को लेकर भाजपाईयों ने किया मंथन

 

भाजपा कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर मंथन हुआ। बतौर चुनाव प्रभारी पहुंचे सीएम के पेयजल सलाहकार रिपुदमन सिंह रावत और जीएमवीएन के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल ने इस पंचायत चुनाव में पीएम के युवा भारत, नया भारत थीम के तहत तैयारी जोरों से करने की अपील की। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर तैयार रहने की हिदायत देते हुए कहा गया कि गांव-गांव में जाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर प्रसार किया जाय। जन-जन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के साथ ही आम लोगों को उनका लाभ दिलाने में सहयोग करने को कहा गया। इस मौके पर पेयजल सलाहकार रावत ने कहा कि सरकार जल्दी ही जल संस्थान और पेयजल निगम का एकीकरण करने जा रही है। जिससे पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार आयेगा। उन्होंने पेयजल की समस्या पर कहा कि पहाड़ में विभागों की लापरवाही के कारण ज्यादा समस्या है। जिसमें सुधार किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय नेगी, बेबी असवाल, मीडीया सलाहकार रवि सेमवाल, महामंत्री विनोद रतूड़ी, सोबनी धनोला, जयेंद्र रावत, राम लाल नौटियाल, विजय कठैत, सुशील कुमार बहुगुणा सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Related Posts