ताजा खबरें >- :
बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार है लेकिन यूपी चुनाव में भाजपा ने जदयू को सीटें नहीं दी

बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार है लेकिन यूपी चुनाव में भाजपा ने जदयू को सीटें नहीं दी

बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार है लेकिन यूपी चुनाव में भाजपा ने जदयू को सीटें नहीं दी हैं। इस पर लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने यूपी में भाजपा द्वारा जदयू को सीटें नहीं दिए जाने पर कहा कि भाजपा ने जदयू की हैसियत नाप दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से जितनी मौतें हो रही हैं, उसके जिम्मेदार नीतीश कुमार हैं।

चिराग ने कहा कि मैं शराबबंदी का समर्थन करता हूं, लेकिन जिस तरह से यह लागू किया गया है वह गलत है।यूपी में अपनी पार्टी के चुनाव लड़ने पर चिराग ने कहा कि बहुत जल्द ही किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा करेंगे। वहीं चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र लिख कर विधान परिषद चुनाव में सरपंच और पंच को वोट देने का अधिकार देने और इसके लिए जरूरी सांविधानिक प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की है।

Related Posts