उत्तराखंड मीडिया : बीजेपी से महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष मंजू तिवारी ने बीजेपी पार्टी से स्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई है इस पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। और हरीश रावत ने कहा की बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले लोग पार्टी की सेवा करने के लिए आ रहे हैं और कांग्रेस से बीजेपी में जा रहे लोग सत्ता की मलाई खाने की इच्छा लेकर पार्टी हैं
मुख्यमंत्री और नैनीताल सीट से प्रत्याशी हरीश रावत ने मंजू तिवारी और उनके साथ कांग्रेस में शामिल हुए समर्थकों का माला पहनाकर स्वागत किया.
इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले लोग पार्टी की सेवा करने के लिए आ रहे हैं और कांग्रेस से बीजेपी में जा रहे लोग सत्ता की मलाई खाने की इच्छा लेकर पार्टी छोड़ रहे हैं.कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं को भी समझ आ गया है कि बीजेपी धोखा देने वाली पार्टी है. वह आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, बीसी खंडूड़ी जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी धोखा दे रही है.
मंजू तिवारी ने कहा कि वह मेजर जनरल (रिटायर्ड) बीसी खंडूड़ी से किए गए बीजेपी के बर्ताव से दुखी थीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब बदल गई है यह कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाली पार्टी नहीं रह गई, अब यह अंबानी-अडाणी की पार्टी बन गई है.