ताजा खबरें >- :
मातम में बदल गई बर्थडे पार्टी, नाच रहे युवक को दबोच लिया मौत ने

मातम में बदल गई बर्थडे पार्टी, नाच रहे युवक को दबोच लिया मौत ने

दोस्त की जन्मदिन पार्टी में नाचने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक खाई में जा गिरा। साथ के युवक उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

घटना सोमवार देर रात करीब साढ़े 9 बजे की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सिलौनी, सौन पट्टी, वड्डा निवासी रोहित जोशी (24) पुत्र मोहन चंद्र जोशी अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने चंडाक रोड गया था। जहां एक झरने से कुछ दूरी पर रोहित व उसके अन्य साथ नाच रहे थे। नाचने के दौरान रोहित का पैर फिसल गया और वह खाई में गिरने के बाद नीचे सड़क पर जा गिरा।

रोहित के खाई में गिरने से उसके अन्य साथियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह अन्य युवक रोहित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन रोहित ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। परिजनों की ओर से फिलहाल पुलिस में कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद मृतक के धर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक का एक बड़ा व एक छोटा भाई है।

Related Posts