ताजा खबरें >- :
नवंबर तक शिक्षकों के 1.4 लाख पदों पर होंगी बंपर भर्तियां

नवंबर तक शिक्षकों के 1.4 लाख पदों पर होंगी बंपर भर्तियां

बिहार सरकार 29 जुलाई तक सभी जिला परिषद एवं नगर निकाय नियोजन इकाइयों को खाली और अतिरिक्त पदों की अंतिम सूची तैयार करने का आदेश दिया है. सरकार शिक्षकों के पदों पर भर्तियां निकालने वाली है. मंगलवार को बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया नवंबर के अंत तक पूरी हो जाएगी. बिहार शिक्षा विभाग के उप-सचिव अरशद फिरोज ने  शिक्षा विभाग के कार्य प्रणाली के अनुसार 26 अगस्त 2019 को विषयवार रिक्ति का प्रकाशित किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएगी. वहीं, सेकंडरी स्कूलों में शिक्षकों के 40 हजार पदों पर भर्तियां होगी.
27 अगस्त 26 सितम्बर तक नियोजन इकाइयों में जमा होंगे आवेदन
27 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक : मेधा सूची की तैयारी
14 अक्टूबर तक औपबंधिक मेधा सूची का अनुमोदन
19 अक्टूबर तक औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन
21 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक मेधा सूची पर आपत्ति ली जाएगी
11 नवम्बर को आपत्तियों का निराकरण
15 नवम्बर को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन
18 से 22 नवम्बर तक मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच या सत्यापन
25 नवम्बर को जिला परिषद व नगर निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन
26 नवम्बर को नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण

Related Posts