Related Posts
Uttarakhand online news
पिछले तीन दिनों से बिहार के पूर्व चंपारण में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यहां बारिश से अबतक तीन लोगों की मौत हुई है. दो की मौत पानी में डूबने से हुई. घर की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हुई.बारिश के बाद हालात इतने खराब हो गए हैं मोतिहारी नगर के जल अधिग्रहण माने जाने मोतीझील ओर धनौती नादिनक अतिक्रमण होने से भी नाले जाम पड़े हैं. कि मोतिहारी नगर जलमग्न होकर तालाब में तब्दील हो गया है. जलजमाव से सबसे अधिक प्रभावित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय और जिला स्कूल है. जबकि सदर अस्पताल पूरी तरह तालाब में तब्दील हो चुका है. नालों के जाम होने से आम लोगों को मुश्किल परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है.