बॉलीवुड लाइफ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अरहान ने ‘बिग बॉस’ से बाहर आते ही रश्मि देसाई की घर की चाबी मांगी। प्रोडक्शन ने उन्हें चाबी देने से मना कर दिया। दरअसल, कुछ दिन पहले ‘वीकेंड का वार’ में सलमान ने रश्मि से उनके घर की चाबी के बारे में पूछा था। यह वही एपिसोड था जिसमें रश्मि देसाई के भाई गौरव घर के अंदर उनसे मिलने आए थे।
गौरव ने रश्मि से घर के अंदर आते ही कहा था- ‘आप कभी भी सड़क पर नहीं थी। आपका परिवार भी है और घर भी। अरहान को लेकर कोई भी फैसला घर के बाहर आने के बाद लेना। बाहर चीजें बहुत खराब हैं।’ गौरव के यह कहते ही रश्मि परेशान हो गई थीं और कहा था कि ‘मुझे बताओ।’ इसके बाद गौरव घर के बाहर चले गए थे। गौरव के जाते ही सलमान ने रश्मि से कहा था- ‘तुमने अपने घर की चाबी किसे दी है?’ जवाब में रश्मि ने कहा-‘अपनी मैनेजर निधी को और एक चाबी अरहान के पास भी है।’
रश्मि के यह कहते ही सलमान ने रश्मि से कहा था- ‘तुम्हारे घर पर इस वक्त कौन है?’ रश्मि ने कहा – ‘मैं अकेले रहती हूं।’ फिर सलमान ने कहा था- ‘बीते कुछ दिनों से तुम्हारे घर पर चार पांच लोग हैं। तुम्हारे भाई ने भी मुझे बताया और मैंने भी यह सुना है कि अरहान के परिवार वाले तुम्हारे घर पर रह रहे है।’ सलमान ने अरहान से पूछा तो उन्होंने कहा- ‘नहीं, उनके घर पर कोई नहीं है।’ इसके बाद विकास गुप्ता ने कहा- ‘मैंने भी यही सुना है आने से पहले। अगर अरहान ऐसा कुछ है तो साफ-साफ रश्मि को बता दो।’
इसके बाद रश्मि और अरहान के बीच बहस हुई थी। फिर रश्मि ने अरहान से चाबी को लेकर बात कही। रश्मि ने अरहान से कहा था अब समझ में आया ये कौन कर रहा है। फिलहाल अरहान खान शो से पिछले हफ्ते ही बाहर हो चुके हैं। शो से बाहर आते ही अरहान ने सिद्धार्थ शुक्ला को खरी खोटी सुनाई थी।