ताजा खबरें >- :
सिद्धार्थ ने खोला अपने और रश्मि के बिगडे रिश्ते का राज बताया सेट पर क्या करते

सिद्धार्थ ने खोला अपने और रश्मि के बिगडे रिश्ते का राज बताया सेट पर क्या करते

बिग बॉस सीजन 13 अब तक का सबसे विवादास्पद शो रहा है। इस बार रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का मुद्दा पूरे सीजन गर्माया रहा । सलमान खान के लाख मना करने बावजूद दोनों लड़ते-झगड़ते नजर आए । अभी भी मौका मिलते ही दोनों झगड़ने लगते हैं । रश्मि पूरा दिन सिर्फ सिद्धार्थ के बारे में बात करती दिखती हैं । वहीं सिद्धार्थ, रश्मि के बारे में बात करने से बचते हैं ।

Related Posts