सिद्धार्थ कहते हैं, ‘तुम लोगों ने तो उसकी तरफ से सुना है सब । ये सुनी सुनाई बातें हैं ।’ फिर शेफाली कहती हैं, ‘एक बार रश्मि मुझे बता रही थी कि तुम सेट पर गालियां देते थे । लेकिन मैंने उससे कह दिया कि मुझे तुम दोनों के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है ।’ तब सिद्धार्थ कहते हैं, ‘नहीं मैं सेट पर कोई गाली नहीं देता था। ऐसा कुछ नहीं हुआ ।’
बता दें कि सिद्धार्थ और रश्मि ने कलर्स के टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ में काम किया था । यहां पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था । इस बात की जानकारी रश्मि और सिद्धार्थ की कोस्टार वैष्णवी ने भी दी थी । वैष्णवी ने कहा था कि सिद्धार्थ कई बार अपनी हदें तोड़ देते थे । ये झगड़ा अब बिग बॉस के घर में भी दिखने लगा है । बुधवार को घर से बेघर होने के नॉमिनेशन हुए थे ।
इसमें विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली, शेफाली बग्गा, शेफाली जरीवाला,माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई नॉमिनेट हुए हैं । रश्मि देसाई को शहनाज गिल ने नॉमिनेट किया। शहनाज इस हफ्ते कैप्टन थीं । उन्हें बिग बॉस ने एक कंटस्टेंट को डायरेक्ट नॉमिनेट करने का अधिकार दिया । शहनाज ने इस अधिकार के तहत रश्मि देसाई का नाम लिया । उन्होंने रश्मि को सिद्धार्थ की वजह से नॉमिनेट किया। शहनाज ने कहा- ‘पहली वजह तो ये है कि मुझे लगता कि तुम मुझसे झूठा प्यार करती हो। दूसरा ये कि तुम मेरे दोस्त से दूर रहो। उसके खिलाफ मैं एक शब्द भी नहीं सुन सकती। वरना मुंह तोड़ दूंगी।’