शहनाज इस हफ्ते कैप्टेंसी का टास्क जीतने में कामयाब रहीं जिसके बाद वो घर की नई कप्तान बन गई हैं। घर की नई कप्तान बनने पर शहनाज घरवालों को उठाने से लेकर उन्हें काम की जिम्मेदारियां देती हुई देखी गईं। रात में जब वो सोने जाती हैं तो सिद्धार्थ उनसे कहते हैं कि ‘ऊपर वो जो लाइट है अपने आप हिल रही है।’ सिद्धार्थ से शहनाज पूछती हैं कि ‘तू मुझे बेवकूफ बना रहा था ना? सही बोल?’ जिसके बाद सिद्धार्थ जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
सिद्धार्थ को हंसता देख शहनाज डर जाती हैं और वो शेफाली जरीवाला के बेड पर चली जाती हैं। शहनाज कहती हैं कि ‘ऊपर वो लाइटें लगी हैं वो अचानक हिलने लगा। सिद्धार्थ भी अजीब सा व्यवहार कर रहा है।’ शहनाज की बातें सुनकर शेफाली और पारस हंसने लगते हैं।
सिद्धार्थ शहनाज के पास आते हैं और उसे बेड पर चलने के लिए कहते हैं। सिद्धार्थ कहते हैं कि ‘मैं तेरे पास उड़कर आऊं या हाथ से पकड़कर ले चलूं?’ सिद्धार्थ की ऐसी बातें सुन शहनाज और डर जाती हैं। वो सिद्धार्थ से कहती हैं, ‘पहले बोल- वाहेगुरु’। इसके बाद सिद्धार्थ शहनाज को पकड़कर ले जाते हैं।
इससे पहले घरवालों को एक मजेदार टास्क भी दिया गया। टास्क में जीतने वाली कंटेस्टेंट को मिस स्ट्रांग एंड ब्यूटीफुल हेयर का खिताब दिया गया। टास्क में शेफाली बग्गा, माहिरा शर्मा, रश्मि देसाई और शहनाज गिल फाइनलिस्ट थीं। इस टास्क को शहनाज जीतने में कामयाब रहीं।