ताजा खबरें >- :
देर  रात सिद्धार्थ से डर कर भागी सहनाज गिल

देर रात सिद्धार्थ से डर कर भागी सहनाज गिल

‘बिग बॉस 13’ में बीती रात घरवालों को अहसास होता है कि घर में कोई भूत है। विशाल आदित्य सिंह रात में अचानक उठ जाते हैं और कहते हैं कि उन्हें घर में किसी के होने का अहसास हुआ। उन्हें अजीब-अजीब सी आवाजें सुनाई देती हैं जिसके बाद घर के बाकी सदस्य डर जाते हैं। विशाल की बातें सुन शहनाज गिल तो डर से बेडरूम के बाहर चली जाती हैं।

Related Posts