Uttarakhand online news
नए साल में फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता राजकुमार राव का पहले कोरोना टेस्ट किया गया। मंगलवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई।भूमि ने मंगलवार को हुई कोरोना जांच का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। साल के पहले ही दिन भूमि देहरादून पहुंच गई थीं। इसके बाद उन्होंने राजधानी देहरादून के घंटाघर की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में भी शेयर की थी। भूमि के दून पहुंचने के बाद अभिनेता राजकुमार राव भी देहरादून पहुंच गए हैं।फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर अमित मेहता ने बताया कि कोरोनाकाल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बॉलीवुड सितारों का कोरोना टेस्ट किया गया है। इससे पहले फिल्म के अन्य क्रू मेंबर की कोरोना जांच की गई थी। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
मंगलवार को टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद शूटिंग शुरू कर दी गई है। करीब दो महीने तक उत्तराखंड की वादियों में सीन फिल्माए जाएंगे। शूटिंग की लोकेशन तलाश कर ली गई है।बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म की शूटिंग के लिए पिछले शुक्रवार को देहरादून पहुंचीं थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कॉफी पीते हुए तस्वीर शेयर की थी। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लिखा था, फर्स्ट कॉफी ऑफ 2021। हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बन रही फिल्म में भूमि के साथ अभिनेता राजकुमार राव मुख्य किरदार में नजर आएंगे।शूटिंग के लिए लोकेशन तलाश कर ली गई है। बता दें कि भूमि ने साल 2015 में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में की थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया।