Uttarakhand online news
अलाव के धुएं से नाराज जेठानी ने बेटे के साथ मिलकर देवरानी के साथ मारपीट कर दी। दोनों ने महिला को पीटकर घायल कर दिया। देवरानी की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा निवासी महिला ने बताया कि सोमवार सुबह वह घर के पास ही अलाव जला रही थी। पास ही उसकी जेठानी का घर है। जेठानी के घर में अलाव का धुआं जा रहा था। आरोप है कि इससे नाराज जेठानी ने गालीगलौज कर दी। विरोध करने पर उसने बेटे के साथ मिलकर मारपीट कर दी।
आरोप है कि जेठानी और उसके बेटे ने अलाव की आग भी उसके ऊपर फेंकने की कोशिश की। किसी तरह उसने घर में घुसकर जान बचाई। आरोप है कि जेठानी और उसका बेटा दोनों जबरन घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव कराया। महिला ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।