यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन कामकाम ठप रखा। कुमाऊं मंडल में नैनीताल, ऊधमसिंहगनर, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में बैंक शाखाओं के सामने कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की।
बैंक कर्मियों की हड़ताल कल भी जारी रहेगी, वहीं रविवार को अवकाश होने के कारण अब बैंक सोमवार से खुलेंगे। एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य महाप्रबंधक एमएम मेहता ने बताया कि भारतीय बैंक संघ के साथ वेतन बढ़ोतरी की वार्ता विफल होने की वजह से बैंक यूनियनों ने 31 जनवरी व एक फरवरी को दो दिन के हड़ताल का एलान किया है। तीसरे दिन दो फरवरी को रविवार पड़ने के कारण बैंक बंद रहेगा।