Uttarakhand online news
यदि आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो आज ही निपटा लें। क्योंकि, शुक्रवार से लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक कर्मचारी यूनियन के सदस्य मन्नू माकिन ने बताया 21 फरवरी को शिवरात्रि के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।22 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार है। इसके बाद 23 फरवरी को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया इस दौरान तीन दिन तक एटीएम में कैश की दिक्कत हो सकती है। इसलिए बृहस्पतिवार को समय से बैंक के काम निपटाना सही होगा।
वहीं बुधवार को रुद्रप्रयाग विकास भवन में विभागीय कर्मचारियों व अन्य लोगों को बैंक ऋणों के बारे में जानकारी दी गई। एचडीएफसी बैंक शाखा द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सीडीओ सरदार सिंह चौहान ने कहा कि बैंक ऋण के माध्यम से आमजन से लेकर स्वरोजगार के इच्छुक अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।इस मौके पर शाखा प्रबंधक महेंद्र सैलानी ने बैंक के मिलने वाले वाहन, लॉज, होम स्टे समेत अन्य स्वरोजगार के लिए ऋण के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सहायक प्रबंधक अनिल बिष्ट, एमएस नेगी, महावीर सिंह पटवाल समेत अन्य मौजूद थे।