Related Posts
Uttarakhand online news
नैनीताल सीट पर हार जीत को लेकर शुरू हुई पूर्व सांसद भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व सीएम हरीश रावत की जंग फिर शुरू हो सकती है। गुरुवार को हरीश रावत की करारी हार पर कोश्यारी ने फिर विवादित बयान दिया है। अब कोश्यारी ने हरीश रावत को इशारों ही इशारों में कह दिया गीदड़ । जीत के जश्न में भाजपा मुख्यालय मंच में कोश्यारी ने कहा कि जिस तरह गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की ओर भागता है। वैसे ही हरीश रावत भी नैनीताल आए। वहां भाजपा ने उन्हें सबसे करारी हार दी। जिसके बाद वे मुंह दिखाने लायक नहीं रहे। भगत सिह कोश्यारी ने चुनाव के दौरान भी हरीश को एकुला बानर कहा था।