Uttarakhand online news
रविवार । दोपहर को बदरीनाथ हाईवे पर हादसे के बाद चीख पुकार मच गई जिससे हंसी खुशी सफर पर निकले थेए लेकिन रास्ते में ही दर्दनाक हादसे से तीन की जिंदगी मौत के धाट उतर गई। ऋषिकेश की ओर जा रही एक कार को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन यात्रियों की मौत बताई जा रही है। वहीं 16 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, विकासखण्ड कीर्तिनगर क्षेत्र में लक्षमोली के पास (राजस्व क्षेत्र) ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही बस संख्या UA 11 0702 व श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही मैक्स संख्या UK 13 TA 0183 की आमने.सामने टक्कर हो गयी। मैक्स गाड़ी में बैठे घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोटए श्रीनगरए पौड़ी गढ़वाल ले जाया गया है। बस में चालकए परिचालक समेत 35 सवारियां थीए जिसमे एक व्यक्ति को हल्की चोट आना बताया जा रहा है। मैक्स गाड़ी में नौ यात्री सवार थे। इसमें से पांच महिलाएं और एक बच्चा घायल बताया जा रहा है। जबकि एक पुरुष और दो महिला की मौत हो गई है। एसडीएम अनुराधा पाल ने बताया एक बच्चा गंभीर घायल है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लक्ष्मोली गांव से करीब डेढ़ किमी आगे कंडोली के समीप बस और मैक्स की भिंड़त हो गई। दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गयाए जहां से दो बच्चों समेत सात घायलों को रेफर किया गया है। मैक्स में ड्राइवर समेत रुद्रप्रयाग जिले के 12 लोग सवार थे। इधर, उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर अनुराधा पाल के अनुसार मैक्स चालक द्वारा ओवर स्पीड और गलत दिशा से दूसरे वाहन को ओवर टेक करने की वजह से हादसा हुआ है।