Uttarakhand online news
दून में अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बार नशे के साथ-साथ बने अय्याशी का अड्डा । यहां चरस स्मैक हेरोइन अफीम गांजे और ड्रग पेपर तक उपलब्ध कराए जा रहे हैं । फ्लेवर्ड हुक्का तो सिर्फ कहने के लिए है इसकी आड़ में यहां चरस स्मैक हेरोइन अफीम गांजे और ड्रग पेपर तक उपलब्ध कराए जाते हैं। हालांकि यह अलग बात है कि सरकार ने सात साल पहले ही राज्य में फ्लेवर्ड हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाकर जिलाधिकारियों से कार्रवाई को कहा गया था लेकिन कोई कार्रवाई हुई नहीं।
यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है कि हुक्का बार में ग्राहकों की बड़ी संख्या किशोरों की है जो 12वीं कक्षा से नीचे के हैं। अहम ये भी है कि इन किशोरों में लड़कियों की भी तादाद अच्छी खासी है। सिर्फ हर तरह का नशा ही नहीं बल्कि यहां से देह व्यापार रैकेट तक संचालित हो रहे। वर्ष 2012 में पुलिस ने कौलागढ़ के एक हुक्का बार में छापे की कार्रवाई कर हाईप्रोफाइल कॉलगर्ल पकड़ी थी। जांच में खुलासा हुआ था वह बार में संचालक के इशारे पर रोज बैठती थी और अमीर किशोरों को जाल में फंसाती थी। ये कॉलगर्ल दूसरी लड़कियों को भी इस धंधे में लाने का काम करती थी।