ताजा खबरें >- :
औली में गुप्ता बंधुओं की शाही शादी की रस्में हुई शुरू

औली में गुप्ता बंधुओं की शाही शादी की रस्में हुई शुरू

उत्तराखंड के मशहूर स्कीईंग रिसोर्ट में शादी हो रही हैं. शादी समारोह 5 दिनों तक यानी 18 से 22 जून तक चलेगा. हिन्दुस्तान के खूबसूरत हिल स्टेशन औली में गुप्ता बंधुओं की शाही शादी की रस्में शुरू हो गई हैं.इस शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. तमाम इंतजाम में भारी खर्च की वजह से इसे 200 करोड़ की शाही शादी भी कहा जा रहा है.  अतिथियों के लिए 5 स्टार व्यवस्थाएं की गई हैं. शादी के लिए बाहुबली मूवी जैसे भव्य सेट तैयार किए गए हैं. उद्योगपति अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून को और उनके भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को होगी. शादी की सजावट के लिए लगाए जा रहे भव्य सेट में प्राचीन खंभा, बड़ा सा घंटा दिखाई पड़ता है. मन को अकर्षित करने वाले सजावटी फूल स्विटजरलैंड से मंगवाए हैं. इन पर करीब 5 करोड़ तक खर्च किए गए हैं. औली की सड़कों पर भी फूलों से सजावट की गई है बॉलीवुड से लेकर हर क्षेत्र की मशहूर हस्तियां इस शादी में शामिल होंगे .इनमें स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, बॉलीवुड से सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैलाश खेर जैसी हस्तियां शामिल हैं. शादी में आने वाले मेहमानों के लिए हेलिकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है. लेकिन जोशीमठ में हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की जा रही है. जोशीमठ में उतरकर गाड़ी और ट्राॅली से मेहमान औली पहुंच रहे हैं. आसपास के गावों के लोगों में भी इस शादी समारोह को लेकर काफी उत्साहित है. शादी समारोह को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. शादी से पूर्व गुप्ता बंधुओं ने जोशीमठ के दो गावों के लोगों के लिए भोज और दान-दक्षिणा की व्यवस्था भी की. गुप्ता बंधुओं का परिवार ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की. गुप्ता परिवार का कहना है कि उनका बद्रीनाथ देवभूमि से बहुत लगाव है. इसी वजह से वे यहां शादी करना चाहते थे. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की शादी औली के विकास के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है, लेकिन पर्यावरण को ध्यान में रखना होगा.  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दक्षिण अफ्रीका में बसे गुप्ता बंधुओं की गिनती अफ्रीका के शीर्ष कारोबारियों में होती हैं.  इस शादी को लेकर कुछ विवाद भी सामने आया. शादी से जुड़ा मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा. पर्यावरण के खतरे को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शादी की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. हाईकोर्ट ने पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाने के निर्देश देने के साथ ही आयोजकों को सिक्योरिटी के तौर पर तीन करोड़ रुपये जमा करने के आदेश भी दिए.

Related Posts