मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की निन्दा की है। इस हमले में पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घायल होने की भी खबर है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के काफिले पर हमला बहुत ही निंदनीय है। यह लोकतंत्र पर हमला है। ऐसी घटनाओं को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हमला करने वाले अराजक और गुंडा तत्वों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की प्रबुद्ध जनता इसका अवश्य जवाब देगी।
Comments Off on उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने कहा कि नदियों के किनारे नए निर्माण न हों, इसके लिए प्रत्येक माह ड्रोन आदि से वीडियोग्राफी की जाए ताकि नए निर्माण का पता चल सके