Uttarakhand online news
प्रभारी सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति अस्थायी आधार पर की गई है। इन्हें एक माह के भीतर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर तैनाती स्थल (डिग्री कालेज) पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।पहाड़ के डिग्री कालेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शासन की पहल का असर दिखाई देने लगा है।
शासन ने लोकसेवा आयोग से चयनित वाणिज्य विषय के 30 असिस्टेंट प्रोफेसरों की पहली नियुक्ति पहाड़ के उन्हीं डिग्री कालेजों में की है जहां, शिक्षकों की लंबे समय से जरूरत थी। इनकी तैनाती पहाड़ के दूरस्थ 16 डिग्री कालेजों में की गई है। वहींं 23 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति तो कर दी गई है लेकिन अभी उनकी तैनाती नहीं की गई।
शासन की कोशिश है कि डिग्री कालेजों में जल्द ही रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती हो सके। पहाड़ के डिग्री कालेजों में 30 असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती की गई है जबकि 23 असिस्टेंट प्रोफेसरों को उच्चशिक्षा निदेशालय में ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं। इनकी जरूरत के हिसाब से डिग्री कालेजों में तैनाती की जाएगी।