मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम एक बार फिर से राज्य की जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। सभी को मतगणना के समय विशेष ध्यान रखना है। कार्यकर्त्ताओं की सजगता सदैव हमारी जीत का माध्यम बनी है और मतगणना में भी यही दृष्टि बनाए रखनी होगी।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्त्ताओं से आग्रह किया कि मतगणना में हमारे लिए एक-एक मिनट जरूरी है। हमें यह ध्यान रखना है कि हमारी लापरवाही का लाभ विरोधी न उठा लें। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने पार्टीजनों से अपेक्षा की कि 10 मार्च को उन्हें जो कार्य दिया गया है, उसे अंतिम समय तक पूर्ण सजगता से करें। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम आदि भी उपस्थित थे। संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया।