Related Posts
Uttarakhand online news
डॉ नाजा ने बताया कि कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ आज हुआ। आज आईआईएमटी पुणे के वैज्ञानिक डॉ सचिन गुणे दिल्ली में तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर अपने मॉडल के माध्यम से जानकारी देंगे।
जोखिया स्थित एक रिजॉर्ट में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में फ्रांस से पहुंचे वैज्ञानिक डॉ सिल्विया बूसी ने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वह जिस विषय में शोध करते हैंए उसमें नई तकनीक का उपयोग करें। क्योंकि उन्नत तकनीक से न केवल सही डाटा प्राप्त होता हैए बल्कि उसके परिणाम भी सटीक आते हैं। उन्होंने सेटेलाइट डाटा के उपयोग पर भी जोर दिया। डॉण् सिल्विया ने मूल्यांकन और मॉडलिंग के बारे में भी जानकारी दी।