ताजा खबरें >- :
लोक सभा चुनाव 2019 के नतीजे में  फौजियों के वोट पीएम मोदी की झोली में गए, दिखा राष्ट्रवाद और सर्जिकल स्ट्राइक का असर

लोक सभा चुनाव 2019 के नतीजे में फौजियों के वोट पीएम मोदी की झोली में गए, दिखा राष्ट्रवाद और सर्जिकल स्ट्राइक का असर

लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद और सर्जिकल स्ट्राइक मुद्दे का सर्विस मतदाताओं पर असर दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झोली में गए सर्विस वोटरों में फौजियों के वोट । प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा को एकतरफा सर्विस वोट मिले। पौड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को सबसे ज्यादा पोस्टल मत पड़े।
इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश से कुल 90845 सर्विस मतदाता थे। इसमें सबसे ज्यादा सेनाए अर्द्धसैनिक बलों में तैनात जवान शामिल थे। मोदी के राष्ट्रवादए सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकी ठिकाना पर हमले जैसे मुद्दों का सर्विस मतदाताओं पर असर दिखा। जिससे चुनाव में सर्विस मतदाताओं ने पीएम मोदी पर भरोसा किया । निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 65377 पोस्टल मत सही पाए गए हैं।

सैनिक बाहुल्य जिला पौड़ी में सर्विस वोटरों की संख्या सबसे अधिक थी। यहां से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को 19367 पोस्टल मत मिले। जबकि कांग्रेस के मनीष खंडूड़ी को 1701 मत पड़े। वहींए अल्मोड़ा सीट में भाजपा के अजय टम्टा को 14196 मत और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 1829 मत मिले।

हरिद्वार सीट में भाजपा के डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को 4624 पोस्टल मत मिले। कांग्रेस के अमरीष कुमार को 681 मत और बसपा के अंतरिक्ष सैनी को 359 मत ही मिले। बता दें कि प्रदेश में चुनावी रैली के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फौजियों के वोट बैंक पर विशेष फोकस था।

Related Posts