जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला कारागार, नारी निकेतन, बालिका गृह, मानसिक चिकित्सालय में भी साइट बनाकर टीकाकरण कराया जाए। गुरुवार को हुई आनलाइन बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चकराता-त्यूणी व कालसी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से टीकाकरण के कार्य में तेजी लाई जाए। यदि कहीं किसी के मन में कोई भ्रम हो तो जागरूकता के माध्यम से उसे दूर किया जाए। क्योंकि कोरोना से जंग जीतने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण के साथ आइवरमैक्टिन दवा के वितरण में भी निरंतरता बनाए रखने को कहा गया। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि गुरुवार को नगर क्षेत्र में 8.75 लाख आइवरमैक्टिन दवा बांटी गई।