ताजा खबरें >- :
लड़कियों की शादी के नाम पर हो रही थी सौदेबाजी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने 6 को पकड़ा

लड़कियों की शादी के नाम पर हो रही थी सौदेबाजी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने 6 को पकड़ा

उत्तराखंड में चंपावत जिले के खटीमा में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने शादी के नाम पर लड़कियों का सौदा करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. बनबसा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अमाऊं में अंतरराज्यीय गिरोह) महिला सरगना समेत 3 महिला और 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह गिरोह उतराखंड और दूसरे राज्यों में लड़कियों को शादी का झांसा देकर जाल में फंसाता था.
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद इस गिरोह से जुड़े लोगों की धरपकड़ की है. साथ ही गिरोह के चंगुल से दो मासूम लड़कियों को भी मुक्त कराया है. मामला मानव तस्करी और ठगी से जुड़े होने के कारण पुलिस ने धारा 366, 370, 420, 120 (बी), 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. मामले की जानकारी एएसपी देवेंद्र पींचा ने दी है. एएसपी ने कहा कि 2 लड़कियों को शादी के नाम पर बेचने का काम चल रहा था, तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दबिश देकर मौके से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से मिली दोनों लड़कियों की काउंसलिंग की जा रही है

Related Posts