Uttarakhand online news
भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने और 2 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) बनाने के निर्णय से पाकिस्तान को एक और झटका लगा है रूस ने 2 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) बनाने के निर्णय का समर्थन किया है. शनिवार को रूस ने कहा जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बदलाव और उसका विभाजन भारतीय संविधान के दायरे में हुआ है.
भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान ने इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को एक पत्र लिखा है लेकिन उसे यूएनएससी से झटका मिला है. यूएनएससी ने पाकिस्तान के इस पत्र पर अब तक कोई कमेंट नहीं किया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष जोआना रोनेका ने भारत के इस ऐतिहासिक फैसले को यूएनएससी के प्रस्ताव का उल्लंघन बताने संबंधी पाकिस्तान के दावे पर कमेंट करने से इनकार किया है. इससे पहले, पाकिस्तान को अमेरिका से झटका लगा था. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने साफतौर पर कहा है कि कश्मीर पर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं होगा. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागस ने मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए साफ किया कि कश्मीर में अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं होगा.