Uttarakhand online news
पथरियापीर में जहरीली शराब कांड में विवेचना के दौरान सामने आए एक और शराब तस्कर को पुलिस ने देर रात भगवानपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान महेश उर्फ मच्छर के रूप में हुई है। मच्छर पर शराब तस्करी के पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मच्छर को भगवानपुर से लेकर देर रात देहरादून पहुंच गई।
बता दें, बीते गुरुवार और शुक्रवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के पथरिया पीर बस्ती में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी और दस लोग बीमार हो गए थे। इस मामले में पथरिया पीर में शराब की अवैध तरीके से सप्लाई करने वाले गौरव सिंह और अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
वहीं, पथरिया पीर बस्ती के लोगों के बयान में यह बात भी सामने आई थी कि इलाके में महेश उर्फ मच्छर नाम का शख्स भी शराब की सप्लाई करता है। पुलिस तभी से महेश की तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरार हो गया था।
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि महेश उर्फ मच्छर पुत्र गंगाराम निवासी नेशविला रोड बुलंदशहर से सहारनपुर आ रहा है। इस सूचना पर टीम को तत्काल रवाना किया गया और उसे मंगलवार देर रात ग्यारह बजे के करीब भगवानपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। मच्छर से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में और भी जिनके नाम सामने आएंगे उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।