अनुकृति ने विधायक के उस बयान का हास्यप्रद बताया, जिसमें लैंसडौन विधानसभा में 250 करोड़ की सड़कें बनाने का दावा किया गया है। कहा कि सड़कें कागजों में ही बन पाई व अब विधायक जनता को गुमराह कर रहे हैं। अनुकृति ने जयहरीखाल को शिक्षा का हब बनाने के साथ प्रखंड में आधुनिक अस्पताल बनाने, पालिटेक्निक की स्थापना समेत युवाओं को रोजगार देना अपनी प्राथमिकता बताया। इस मौके पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, सलीम उर्र रहमान, अनूप कन्नौजिया, शिवचरण सिंह रावत, सुरेंद्र चौहान, मनमोहन सिंह असवाल, डा.सत्य प्रकाश नैथानी, उषा नैथानी आदि मौजूद थे।