Uttarakhand online news
श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने में सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ सीआरपीएफ की भी तैनाती रहेगी। अब दो सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। सीआरपीएफ ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह यात्रा के दौरान साफ-सफाई का विशेष से ध्यान रखें। जम्मू-कश्मीर की हरीभरी वादियां, सुंदर पहाड़ व पर्वत, मनोहारी दृश्य उत्पन्न करते नदी व नाले, झरने की सुंदरता बनाए रखने के लिए पालीथिन का प्रयोग न करें। जहां तक संभव हो सके कपड़े व कागज से बने थैलों का प्रयोग करें। कि यात्रा के दौरान एक ओर सीआरपीएफ जहां अन्य सुरक्षा बलों के साथ यात्रियों की सुरक्षा, यात्री शिविरों की सुरक्षा, यात्री कॉनवाई सुरक्षा के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों को संभालता है। वहीं दूसरी ओर बल अपनी जनसेवक छवि के अनुरूप तीर्थयात्रियों को विभिन्न आवश्यक पहलुओं व बिंदुओं पर मदद करता है। साथ ही कपड़े और कागज से बने थैले का प्रयोग करें। इसके अलावा कचरे को कूड़ेदान में ही डालें। पानी की खाली प्लास्टिक की बोतलें, फलों के छिलके, अन्य खाद्य पदार्थ यात्रा मार्गों पर न फेंकें। कचरे को कूडे़दान में ही डालें। सीआरपीएफ यह अपील बैनर, सूचना पट्टिकाओं के माध्यम से आम जनों व यात्रियों तक पहुंचाएगा। सीआरपीएफ द्वारा यात्रा मार्गों सहित प्रमुख स्थलों जैसे यात्रा मार्ग स्थित टोल प्लाजा, जम्मू तवी रेलवे स्टेशन, जम्मू एयरपोर्ट, जम्मू बस स्टैंड, विभिन्न यात्री शिविर, लंगरों, आधार शिविरों व अन्य प्रमुख स्थानों पर बैनर/पट्टिका लगाई जाएंगी। सीआरपीएफ आंतरिक सुरक्षा में देश का प्रमुख अर्द्धसैनिक बल है। आतंकवाद, नक्सलवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के अलावा विभिन्न सुरक्षा दायित्वों में सीआरपीएफ की भागीदारी सर्वविदित है।