ताजा खबरें >- :
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब विपक्षी विधायकों के प्रति दरियादिली भी दिखा रहे ; जाने पूरी खबर

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब विपक्षी विधायकों के प्रति दरियादिली भी दिखा रहे ; जाने पूरी खबर

उत्तराखंड हित में नए और अहम फैसले लेने में देरी नहीं कर रहे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब विपक्षी विधायकों के प्रति दरियादिली भी दिखा रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस पहल से कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। कांग्रेस विधायक भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में विपक्ष की उपेक्षा का आरोप लगाते रहे हैं। बतौर मुख्यमंत्री एक माह से कम कार्यकाल में तीरथ सिंह रावत ने इस धारणा को तोड़ने की पहल की है।

गुरुवार को उन्होंने धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी से मुलाकात की। यही नहीं, उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए विपक्षी विधायक से विकास कार्यों का फीडबैक भी लिया। बताया जा रहा है कि विपक्ष के विधायकों से मिलने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में विपक्ष के अन्य विधायकों से उनके गृह क्षेत्रों के फीडबैक लेंगे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने उत्तराखंड में विपक्षी विधायकों से मिलने की परंपरा शुरू की थी। तीरथ सिंह रावत के इस सकारात्मक रवैये से सत्तापक्ष के साथ ही विपक्ष के विधायकों की उम्मीदों भी बढ़ गई हैं।

उधर, मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान धामी ने पिथौरागढ़ में आपदा प्रभावितों के पुनर्वास में 2013 के बजाय 2011 के मानकों को अपनाने पर आपत्ति की। मुख्यमंत्री ने इस पर जांच का आश्वासन दिया। धामी ने बताया कि उन्होंने 2016 में उनके विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत सड़कों का निर्माण अब तक नहीं होने की बात उठाई। साथ ही पिथौरागढ़ में छह साल से तैनात एक प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाया है।

Related Posts