मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
13 दिसंबर तक राज्य के अलग—अलग जिलों में बर्फबारी और बरसात के साथ ओलावृष्टि व आकाशी बिजली गिरने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 दिसंबर को गढ़वाल क्षेत्र में ओलावृष्टि हिमपात और आकाशीय, बिजली गिरने का अनुमान है।
मैदानी क्षेत्र के हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा रहने की है संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की वर्षा और हिमपात होने की संभावना जताई है। चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तथा अन्य जनपदों में हल्की बरसात और पर्वतीय जनपदों में बर्फ पड़ने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।
Comments Off on कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं की विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ठहराया सही
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का आम जन को लाभ मिले,