Uttarakhand online news
चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) में ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य से बदहाल हुई नालियों व सड़क को लेकर ब्रह्मखाल क्षेत्र के व्यापारियों एवं टैक्सी संचालकों ने रविवार को पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप और कंपनी द्वारा जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन पर लोग शांत हुए।
रविवार को व्यापार मंडल व टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने ब्रह्मखाल पुलिस चौकी पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र भंडारी ने कहा कि निर्माण कार्य के मलबे से नालियां व सड़क खस्ताहाल होने से आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
आलम यह है कि बरसात में कीचड़ होने से लोगों के आवागमन के साथ ही वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। इस संबंध में शिकायत करने के बावजूद कंपनी द्वारा मलबे को नहीं उठाया जा रहा है। इस बीच चौकी इंचार्ज साहिल वशिष्ठ ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को बुलाकर लोगों से वार्ता कराई। प्रोजेक्ट मैनेजर जीएस रेड्डी ने कहा कि एनएचआईडीसीएल ने नाली निर्माण की डिजाइन को स्वीकृति दे दी है।