ताजा खबरें >- :
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को दिया रानीबाग एचएमचटी फैक्ट्री में एम्स का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को दिया रानीबाग एचएमचटी फैक्ट्री में एम्स का प्रस्ताव

कुमाऊं की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए रानीबाग एचएमचटी फैक्ट्री में एम्स का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया गया है। सात जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिले मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वार्ता की, सकारात्मक संकेत मिलने से चुनाव से पहले कुमाऊं को बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद जगी है। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने भी सीएम को एम्स को लेकर प्रस्ताव दिया था। इसके लिए एचएमटी की जमीन को चिह्नति की है।

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के छोर पर रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री है। 1885 से संचालित फैक्ट्री कई वर्षों से बंद है। इसकी 45 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। इस जगह पर अस्पताल बनाने की कवायद अचानक शुरू नहीं हुई। इसके लिए 22 मई को संसदीय कार्य व शहरी आवास मंत्री बंशीधर भगत ने सीएम को प्रस्ताव सौंपा था। उसमें उल्लेख किया था, यह फैक्ट्री लंबे समय से बंद है। इसमें सैकड़ों कमरे हैं। कई बड़े हॉल हैं। गंभीर मरीजों का ऋषिकेश एम्स जाना पड़ता है। कई बार मरीजों को अस्पताल पहुंचने से पहले ही जान गंवा देनी पड़ती है।

उन्होंने इस जगह पर एम्स बनाने व एम्स की तर्ज पर बड़ा अस्पताल बनाने को प्रस्ताव सौंपा था। उनका मानना था कि निष्प्रयोज्य भूमि का सदुपयोग होने के साथ ही इससे कुमाऊं भर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी। सात जून को सीएम तीरथ सिंह रावत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात हुई। उन्होंने कुमाऊं में स्वास्थ्य सुविधाओं लिए एम्स खोलने का प्रस्ताव रखा। इसे लेकर उन्हें सकारात्मक संकेत भी मिले हैं। इस प्रक्रिया से रानीबाग में एम्स के निर्माण की उम्मीद जगी है। वहीं इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री भगत का कहना है कि एम्स की तर्ज पर अस्पताल शुरू किया जाना है। केंद्र से अनुमति मिलने पर काम शुरू करा दिया जाएगा।

Related Posts