ताजा खबरें >- :
अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज श्रीनगर जाएंगे सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, सुरक्षा का जायजा लेंगे

अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज श्रीनगर जाएंगे सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, सुरक्षा का जायजा लेंगे

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज पहली बार सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर जाएंगे. आज आर्मी चीफ बिपिन रावत श्रीनगर का दौरा करेंगे , बिपिन रावत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लेंगे .अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं लेकिन अब धीरे-धीरे घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं. घाटी में सुरक्षा व्यवस्था अभी भी पहले जैसी ही है. जवानों की तैनाती हर संवेदनशील जगहों पर की गई है. सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. जम्मू कश्मीर में टेलीफोन एक्सचेंज खोले जा रहे हैं. लैंडलाइन सेवाएं धीरे-धीरे बहाल की जा रही है.

केंद्र सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता को खत्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. राज्य के विशेष दर्जा के खत्म का मतलब था कि वहां के लोग संपत्ति, सरकारी नौकरियों और कॉलेज की सीटों पर विशेष अधिकार खो देंगे और उन्हें भी वैसा ही अधिकार होगा जैसा देश के दूसरे राज्यों के लोगों का.

Related Posts