ताजा खबरें >- :
वर्ष 2021 के दूसरे एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (एएफकैट) के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू

वर्ष 2021 के दूसरे एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (एएफकैट) के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू

 वर्ष 2021 के दूसरे एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (एएफकैट) के लिए आवेदन प्रक्रिया भारतीय वायु सेना कल से शुरू की जानी है। इससे पहले वायु सेना द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित किये जाने वाले एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (एएफकैट बैच 02/2021) के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जुलाई 2022 में फ्लाईंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में पर्मानेंट कमीशन की कुल 334 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से 30 जून 2021 तक चलाये जाने की घोषणा की गयी थी।

एएफकैट बैच (02/2021) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए भारतीय वायु सेना के एएफकैट से सम्बन्धित पोर्टल, careerindianairforce.cdac.in या afcat.cdac.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही दिये गये कैंडिडेट लॉगिन में उपलब्ध कराये जाने वाले AFCAT 02/2021 – CYCLE के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी व पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर पाएंगे।

Related Posts